शिमला।
शिमला के रिज मैदान पर आज से अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत देर शाम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे, लेकिन इससे पहले रिज मैदान पर ठोडा नृत्य किया गया जिसमें पर्यटक भी हिमाचली संस्कृति से प्रभावित होकर झूमते नजर आए। ठोडा दो दलों शाठी व पांशी के बीच कौरवों और पांडवो युद्ध को दर्शाता नृत्य है।
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के पहले दिन हिमाचल की संस्कृति को दर्शाता ठोडा नृत्य किया गया है। शाम को राज्यपाल विधिवत शुभारंभ में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति को पर्यटकों को झलक मिल सके, इसको देखते हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्यटक सीजन होने का कारण इन दिनों देश भर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। उनका शिमला में भव्य स्वागत किया जाएगा और हिमाचल की देव संस्कृति के दर्शन देखने को मिलेंगे।
समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज नाटी किंग कुलदीप शर्मा करेंगे। इसके अलावा शिमला के विभिन्न स्कूलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।