धर्मशाला।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली के अथक प्रयास से शुरू की गई वंदे भारत वोल्वो बस स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए बेहतर साधन बन गई है। यह बैजनाथ से पालमपुर और कांगड़ा होते हुए वंदे भारत ट्रेन (एएमबी अंदौरा से नई दिल्ली) की कनेक्टिंग बस है।
इस बस में धर्मशाला निवासी या आगंतुक कांगड़ा बस स्टैंड पर चढ़ या उतर सकते हैं, जबकि बीर निवासी या आगंतुक बैजनाथ से विमान में सवार हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार यह बस बैजनाथ से प्रातः 07:00 बजे प्रस्थान कर पालमपुर पहुंचती है और पालमपुर से 07:20 पूर्वाह्न प्रस्थान कर कांगड़ा पहुंचती है। कांगड़ा से यह बस 08:30 पूर्वाह्न प्रस्थान कर अंब औंदौरा सुबह 10:30 बजे पहुंचती है। वापसी में यह बस 11:30 पूर्वाह्न अंब औंदौरा से प्रस्थान कर सायं 4:00 बजे बैजनाथ पहुंचती है। इस बस का एक तरफ का किराया 600 रुपए है।
इस वंदे भारत बस सेवा को बैजनाथ से पालमपुर, कांगड़ा होते हुए जिला ऊना के अंब तक शुरू करने का उद्देश्य वंदे भारत ट्रेन के पर्यटकों को जिला कांगड़ा तक लाना और ले जाना है।