सोलन।
फोर्थ नार्थ इण्डिया कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को राजगढ़ के अम्बेदकर भवन में हुआ | प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यातिथी एसवीएन स्कूल राजगढ़ के चैयरमैन वैभव शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा अन्य खेलों की तरह स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओ में कराटे खेल को भी शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि खो-खो सहित अन्य खेल राष्ट्रीय स्तर तक ही खेले जाते हैं लेकिन कराटे अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेला जाता है |
इस अवसर पर योसेई गोजु रयु कराटे डू एसोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव करण सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन योसेई गोजु रयु कराटे डू एसोसियेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के पांच राज्यों के खिलाड़ी अलग-अलग वेट में भाग ले रहे हैं।