#बंजार।
बंजार नगर और इसके आसपास के इलाक़े में आजकल ट्रैफ़िक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। कई-कई घंटे ट्रैफ़िक जाम लगने के कारण स्थानीय जनता व पर्यटक खासे परेशान हैं। ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के मानदंडों के अनुसार औट-बाजार-लूहरी सड़क को स्तरोन्नत करने की मांग भी मुखर हो उठी है। बंजर नगर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व की जयराम सरकार द्वारा भू-अधिग्रहण कर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से पिछले डेढ़ वर्ष से बंजार बाईपास का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इस संदर्भ में आज बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके विधायक शौरी ने कहा कि बाईपास निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण किया जाकर पर्याप्त बजट के साथ पूर्व सरकार में 70% कार्य पूरा किया जा चुका था, जबकि आज कांग्रेस सरकार डेढ़ साल से सत्ता में होकर भी पूर्ण संसाधन व औपचारिकताएं होने के बावजूद बाईपास सड़क को 100 मीटर भी नहीं निकाल पाई है। पूर्व सरकार में ही बजट उपलब्ध कराने व भू अधिग्रहण का प्रमुख कार्य किया जा चुका है। विभाग कार्य आवंटित कर के भी कार्य करने में असमर्थता जता रहा है जोकि सरकार सरकार की नाकामी है। बंजर नगर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या में यह बाईपास निर्माण एक बहुत बड़ी राहत है। इस सरकार में बंजार विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी चरम पर है।
इस मौके पर उन्होंने सरकार व प्रशासन को दो टूक शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही निर्णय नहीं लिया गया तो लोग सड़कों पर लाभ बंद होंगे और धरने पर धरने किए जाएंगे। इस मौके पर मिनी सचिवालय बिहार के बाहर विधायक सुरेंद्र शौरी के अध्यक्षता में धरना दिया गया। एसडीएम बंजार पंकज शर्मा को कहा कि संबंधित विभाग को तुरंत यहां पर बुलाया जाए ताकि समस्या के समाधान पर बात की जाए। इस मौके पर अन्य संगठनों के लोग भी उपस्थित रहे।