हमीरपुर।
जिला मुख्यालय नाहन में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक पशु को हानि पहुंचाते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गई। धार्मिक भावनाएं आहत हुई और आज शहर में हिंदू संगठनों ने अपना रोष जाहिर करते हुए शहर में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान शहर के सभी मुख्य बाजार बंद रहे। सैंकड़ों की संख्या में लोग डीसी कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। पशु हानि की फ़ोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले की नाहन स्थित दुकान में भी लोगों ने तोड़फोड़ कर सामान बाहर गिरा दिया।
एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि उनके कार्यकाल में अभी तक पशु हानि के दो मामले सामने आए हैं जिनमें 7 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर यह मामला जिला सिरमौर में पेश आया होगा तो जांच के पश्चात आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का किसी को अधिकार नहीं है। माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सोशल मीडिया पर पशु हानि को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है। फ़ोटो में दिखाई दे रहा शख्स नाहन में कारोबार करता है। संबंधित युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है। उन्होंने आक्रोशित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर यह मामला नाहन या फिर जिला सिरमौर में हुआ है तो वह आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करेंगे। अगर जिला सिरमौर से बाहर उत्तर प्रदेश में भी हुआ होगा तो जिला प्रशासन उक्त प्रदेश के संबंधित प्रशासन से भी सम्पर्क कर मामले में सख्त कार्रवाई करवाएगा।