भरमौर।
आवाजाही के लिए बंद पड़ा खड़ामुख-होली मुख्य मार्ग पर 63 दिनों के बाद सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। क्षेत्र में निर्माणाधीन कुठेड हाईड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही कंपनी जेएसडब्ल्यू का सड़क बहाल करने में बड़ा योगदान रहा है। लिहाजा सड़क के खुलने के बाद होली घाटी के लोगों ने कंपनी प्रबंधन का आभार जताया है।
बता दें कि गत 16 अप्रैल की रात को खड़ामुख होली मुख्य मार्ग पर दुंदा पुल के पास एक बड़ा भूस्खलन हुआ था, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह से तहस नहस हो गया और मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बंद पड़ी हुई थी। इसके बाद कंपनी और पीडब्ल्यूडी ने संयुक्त रूप से सड़क को बहाल करने का काम चलाया था। उधर, सड़क के बंद होने से परियोजना प्रबंधको़ को कार्य भी बंद करने पड़ गया था। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने कहा कि होली मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल हो गया है।