शिमला : हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, मनाली और किन्नौर चंबा में ताज़ा हिमपात हुआ है. कुल्लू, चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरी है। सबसे ज्यादा हिमपात लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में 51 सेंटीमीटर हुआ है।
राज्य के मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में घनघोर बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान राज्य में रेड अलर्ट जारी करते हुए अंधड़, ओलावृष्टि, बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति रफ्तार की गति से तेज़ हवाएं चलने का अंदेशा है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और तेज ओलावृष्टि लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ऐसे में प्रदेश की यात्रा करने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है I
चम्बा, लाहुल और स्पीति और किन्नौर जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है और अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी और कुल्लू जिलों में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है और राज्य के शेष जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। ओलावृष्टि की भी संभावना है। अगले 2 से 3 घंटों के दौरान बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाएँ चलेंगी