धर्मशाला आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के मतदाताओं की संख्या पर नजर दौड़ाना जरूरी हो जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिला में 1412 जगहों पर 1642 मतदान केंद्र हैं, कई जगहों पर 2 से 3 मतदान केंद्र भी बनाए जाते हैं। जिला के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतों की गणना हेतू चार सेंटर बनाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में 13 लाख 28 हजार 768 मतदाता हें, जिनमें 6 लाख 79 हजार 472 पुरुष, 6 लाख 49 हजार 292 हैं महिला और 4 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर आवश्यक सुविधाओं को चेक करके चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है।
सेटेलाइट फोन के माध्यम से कम्यूनिकेशंस होगा मेंटेन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के कुछ एरिया में कनेक्टिविटी की समस्या रहती है, वहां पर सेटेलाइट फोन अन्य माध्यमों से कम्यूनिकेशन मेंटेन किया जाएगा। जिला कांगड़ा में 15 विधानसभा क्षेत्र हैं, जबकि इनमें से कुछ विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जाते हैं। लोकसभा चुनाव हेतू मतों की गणना के लिए 4 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें नूरपुर, ज्वालामुखी, धर्मशाला और पालमपुर शामिल हैं। लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ट्रैक पर है।