धर्मशाला : धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन हिमालयन गद्दी यूनियन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहिंदर सिंह ने किया। मोहिंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया। उन्होंने देश के बड़े खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए स्वस्थ शरीर व खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला कांगड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से मुख्यातिथि मोहिंद्र सिंह को हिमाचली टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला कांगड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से राज्य बैडमिंटन संघ के सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं। इसमें राज्य भर से 150 के करीब 35 आयु वर्ग से लेकर 75 आयु वर्ग तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें सिंगल व डब्लज मुकाबले महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के बीच खेले जाएंगे।
तीन दिनों तक विभिन्न वर्गों में मुकाबले होंगे, जिसके क्वार्टर फाईनल, सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान मास्टर वेटरन खेलने वाले इंटरनेशनल खिलाड़ी योगेश चौहान ने साउथ कोरिया में खेलकर आए है, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ल्ड चैपियनशिप में पोलैंड, स्पेन व साउथ कोरिया खेलकर आये हैं। नेशनल मास्टर 35 प्लस में नेशनल चैपियन भी रह चुके हैं।