दिनांक – 9 अप्रैल 2024 ,हमीरपुर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊपर हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने किया हमला बोले उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को 2017 से 2022 तक ना तो जयराम ठाकुर को हमीरपूर की याद आयी और ना ही दो बार जिस हमीरपुर ज़िला ने धूमल को मुख्यमंत्री बनाया , और पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार में एक भी हमीरपूर से मंत्री नहीं बनाया और अब जयराम ठाकुर उपचुनाव में बिकाऊ विधायकों की हार को टालने के लिए धूमल के पास चक्कर लगा रहे है
और मुख्यमंत्री सुखु ने कहा की जब जयराम ठाकुर मुख्य मंत्री रहते हुए अगर धूमल से मिलकर उनकी बात सुन ली होती तो आज आज हमीरपुर का नया बस स्टैंड बन चुका होता और सुखु ने ये भी कहा की उन्होंने इसके 28 करोड़ रुपया कि पहली क़िस्त बस स्टैंड निर्माण के लिए जारी कर दी है और इसका काम लगातार चल रहा है
और कहा पूर्व मुख्यमंत्री अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए वह ये सब कर रहे है ताकि लोकसभा और राज्यसभा में चुनाव के नतीजे उनके पार्टी के पक्ष में जाए और सुखु ने यह भी कहा की जयराम ठाकुर ने कांग्रेस विधायाको को ख़रीदकर लोकतंत्र की हत्या की हैं
साथ सुखु ने ये भी कहा की सनातन धर्म में बीफ ख़ाना पाप है और हिन्दू धर्म में अधर्म है अगर कोई हिंदू बीफ खाता है तो हिंदू धर्म इसकी इजाज़त नहीं देता है और कहा कि अगर कोई बीफ खाने की बात करता है तो तो वो उसके बारे में बता सकते है और कंगना रानौत के बारे में भी कहा की देश के पहले प्रधानमंत्री कौन थे इसका जवाब कंगना ही दे सकती है