हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बाग़वा के एक युवा ने “हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम “ के नाम एक ऑफिस कि नींव रखी है इसके उद्घाटन पर कैबिनेट मंत्री आरएस बलि को मुख्य अतिथि थे और उन्हें हिमाचली टोपी पहनाकर सामानित किया गया , इसके सीईओ सतीश मालांच और उनकी सारी टीम को बाधाई दी और ऑफिस का जायेजा लिया । और साथ ही आरएस बालि ने ये भी कहा की रिश्ता जोड़ना ज़िंदगी में पुण्य का काम होता है और मुझे विश्वास है कि आप अच्छा काम करेंगे ,आरएस बाली ने कहा, जो आपने अब तक साढ़े चार लाख जोड़े हैं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका ये परिवार 10 लाख से 20 लाख से ज्यादा तक पहुंचे जाए