धर्मशाला।
मौसम विभाग ने हिमाचल में 18 जून से बदलाव के संकेत दिए हैं, लेकिन धर्मशाला में शाम करीब 5 बजे शुरू हुई झमाझम बारिश से लोगों ने प्रचंड गर्मी की मार से राहत महसूस की। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से धर्मशाला सहित हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में हीटवेव के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा था। मौसम विभाग ने 19 से 21 जून के बीच हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान बताया है। गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए यह राहत भरी खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 जून से हिमाचल में प्री मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी और इसके बाद 21 जून तक इसका असर रहेगा। 22 जून को मौसम ड्राई रहने का अनुमान है, जबकि इसके बाद फिर मानसून शुरू हो जाएगा।