कुल्लू।
जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में बारिश के मौसम में भी लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत चौंग में इन दिनों पानी की समस्या चल रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण ढालपुर स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे और विभाग के अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जाए।
पंचायत के उप प्रधान मेहर चंद ने बताया कि पंचायत चौंग में पेयजल की समस्या काफी विकराल रूप ले चुकी है। इसके चलते ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्राम पंचायत चौंग के लिए विभाग की दो स्कीमों के द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है, जिसमें पुपना सूम चौंग पेयजल स्कीम जिसमें पानी की कमी के कारण चौंग तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं दूसरी है जौलाथाच-चौंग पेयजल लाइन।
पौलाथाच स्रोत में पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन यह लाइन स्टोर बैंक चौंग के समीप पिछले दो साल से अवरुद्ध है। इसे विभाग द्वारा अभी तक सुचारू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टोर टैंक से पहले मेन लाइन से कई घरेलू कनेक्शन बिना किसी जल नियंत्रक उपकरण के दिए गए हैं। इस कारण मेन लाइन में उचित मात्रा में पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा पौलाधाच स्रोत से एक अतिरिक्त लाइन सीधे स्टोर टेक चौंग तक बिछाई जाती है तो इस समस्या का काफी हद तक निवारण हो सकता है।
ग्रामीणों ने विभाग से आग्रह किया है कि उपरोक्त बिंदुओं पर गहनता से विचार कर उचित कार्यवाही करें ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।