शिमला।
हिमाचल में दस्तक देने के बाद ही मानसून कमजोर पड़ गया है। प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद पिछले तीन दिनों से कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान सामान्य से 32 फीसदी कम और पूरे जून माह में सामान्य से 49 फीसदी कम बादल हिमाचल में बरसे हैं। हालांकि आज राजधानी शिमला सुबह से धुंध की आगोश में है और हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी आई है जिससे हिमाचल में तेज हवाएं नहीं आ रही है और प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर मानसून की सक्रियता में बढ़ोतरी होगी। 5 से 6 जुलाई के दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बढ़ेगी जिससे प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी।
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश में कुछ जिलों के कुछ एक स्थान पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें शिमला, सोलन, सिरमौर बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, ऊना जिला के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पॉल ने बताया कि जून महीने में 101 मिमी बारिश हुई है जोकि 49 फ़ीसदी कम है। इस बार बरसात के सामान्य बरसाने की संभावना है।