बिलासपुर।
बीती 19 जून को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गांव पट्टा पुल के पास मिले शव के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में परिजनों और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंप कर मांग की कि मृतक पवन कुमार की मौत के कारण का पता किया जाए।
ज्ञापन में पेशे से ट्रक चालक मृतक पवन कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव जोल कल्लर का शव बीती 10 जून की रात्रि को संदिग्ध हालत में पट्टा पुल के नीचे मिला था। जिस अवस्था में मृतक का शव मौके पर पड़ा था, उससे साफ जाहिर होता है कि मृतक को मारने के बाद मौके पर फेंका गया था।
परिजनों ने मांग की है कि दाड़लाघाट से गांव पट्टा आने तक बीच रास्ते में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और मौके पर जहां ट्रक खड़ा था, वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगा है। तमाम सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी जाए और मोबाइल जो पुलिस के कब्जे में है, उसकी भी कॉल डिटेल निकाली जाए। मामले की उचित कार्रवाई हो और परिजनों को न्याय दिलाया जाए।