धर्मशाला।
जिला मुख्यालय धर्मशाला में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि काफी दिनों से आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे, लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं हो रही थी। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे और दोपहर होने तक धर्मशाला में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं मूसलाधार बारिश होने के कारण अब धर्मशाला के निवासियों को भी तपती गर्मी से कहीं ना कहीं राहत मिली है। इस मूसलाधार बारिश होने के कारण अब तापमान में भी गिरावट आई है।
जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि बरसात के मौसम को लेकर उन्होंने पहले ही सभी विभागों के साथ बैठकर की है और सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहे हैं। इसी के साथ उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं कि सभी अधिकारी अपनी मशीनरी के साथ तैयार रहें ताकि अगर इस बरसात के दौरान कहीं भूस्खलन होता है तो समय रहते उस रास्ते को साफ किया जा सके।
उपायुक्त बैरवा ने जिला कांगड़ा के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में पहाड़ों पर अचानक बारिश हो जाती है जिस कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है। उन्होंने जिला कांगड़ा के निवासियों से कहा कि सभी लोग नदी नालों से दूर रहें और जो लोग अपने पालतू जानवरों को नदी नालों के करीब ले जाते हैं उन्हें नदी नालों से दूर रहने की भी सलाह दी। उपायुक्त ने बताया कि नदी नालों के करीब चेतावनी बोर्ड भी लगाने का कार्य जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।