कांगड़ा।
पुलिस चौकी धीरा अंतर्गत परौर धीरा सम्पर्क सड़क पर गगल के समीप मंगलवार प्रातः करीब 10 बजे एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक चौकी सिम्बलपट्ट का गुलशन (24) रोजाना की तरह अपनी स्कूटी पर पालमपुर ड्यूटी के लिए जा रहा था कि उक्त स्थान पर किसी गाड़ी को ओवरटेक करते या पास देते समय स्कूटी सहित कुहल में गिर गया। इस दौरान सिर पर गहरी चोट के कारण अधिक खून बह गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और माहौल चीख-पुकार के बीच माहौल एकदम गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे मृतक के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पर धीरा पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई की।