हमीरपुर।
लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 मई से शुरू हुई घर से मतदान की प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल मतदान टीमें होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं के घर-घर पहुंचीं। इन मोबाइल मतदान टीमों ने 12-डी फार्म के माध्यम से घर से ही मतदान का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाया।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 26 मई तक मोबाइल मतदान टीमें पात्र मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि पहले दो दिनों के दौरान जिले भर में कुल 1976 पात्र मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इनमें भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 459, सुजानपुर और नादौन के 420-420, बड़सर के 456 और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन के आंकड़े भी देर शाम तक प्राप्त हो जाएंगे। होम वोटिंग के चौथे दिन शुक्रवार को मतदान करवाने के बाद सेक्टर अधिकारी राजेश्वर परमार की अगुवाई में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-4 की मोबाइल मतदान टीम मतपेटी जमा करवाने पहुंची।
जिला बिलासपुर में 3586 मतदाता घर से मतदान कर रहे हैं, जिसमें 2745 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा 841 दिव्यांग मतदाता शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि अभी तक जिला में 2827 मतदाताओं में घर पर रहकर अपने मत का प्रयोग किया है। जिला में अभी तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2175 मतदाताओं जबकि 652 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है। झंडुता निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक कुल 646 मतदाताओं में अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 170 दिव्यांग मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 476 मतदाता है।
घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अभी तक कल 1158 मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 881 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के एवं 277 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। बिलासपुर सदर के अंतर्गत अभी तक कुल 642 मत पड़े हैं जिसमें 511 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा 131 दिव्यांग मतदाता है। श्री नैना देवी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कल 381 मतदान घर पर रह कर मतदाताओं ने किया जिसमें 74 दिव्यांग तथा 307 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के है।