पालमपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी व नाहन और गृह मंत्री अमित शाह का धर्मशाला आगमन सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वे इस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ हैं।
शांता कुमार ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का हिमाचल आने पर स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि प्रदेश की जनता इस चुनाव में लोकसभा की चारों सीटों पर भाजपा को अभूतपूर्व विजयी बनाएगी। इस बार के चुनाव में भारत के इतिहास के चुनाव के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी में नेतृत्व में पिछले 10 साल में भारत के इतिहास के विकास के भी सभी रिकॉर्ड टूटे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ। इसलिए इस चुनाव में सफलता भी रिकॉर्ड तोड़ होगी।