बिलासपुर।
जिला में 2,51,492 मतदाता जानकारी पत्र मतदाताओं को अभी तक वितरित कर मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। 26 मई 2024 तक जिला के 3 लाख 34 हजार 389 मतदाताओं को मतदाता जानकारी पत्र प्रदान कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने लोकसभा चुनाव के अंतर्गत जिला में शत प्रतिशत मतदान कि सुनिश्चितता के दृष्टिगत जिला वासियों से अवश्य मतदान करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि इस मतदाता सूचना पर्ची में मतदाताओं को मतदाताओं को सूचना प्रदान करने के लिए मतदाता के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, लिंग व पहचान पत्र संख्या, भाग संख्या और क्रम संख्या के साथ-साथ मतदान केंद्र का नाम आदि शामिल है ताकि मतदाता को मतदान करने में कोई असुविधा उत्पन्न ना हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के प्रयासों के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप ये कार्य किया जा रहा है। व्यक्तिगत स्तर पर सभी को मतदान करने के लिए आना चाहिए ताकि हम लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान प्रदान कर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन भी करें।