एचपी बोर्ड ने 12 वी कक्षा के नतीजे जारी कर दी इस बार के 12 वीं बोर्ड के नतीजे में हिमाचल की बेटियों ने प्रचम लहराया हैं और साथ टॉपर कि लिस्ट में भी उनका नाम शीर्ष पर हैं साइंस स्ट्रीम की टॉपर दो युवतीया हैं जिन्होंने 98.80% अंक हासिल किया है जिनका नाम कामाक्षी शर्मा है जो हिमाचल के बैजनाथ की रहने वाली है और दूसरी लड़की का नाम छया चौहान है जो वो कुल्लू ज़िले की रहने वाली है वही आर्ट्स टॉपर अर्शिता हैं जिन्होंने 98% अंक हासिल किया है जो ऊना ज़िले की रहने वाली हैं | और कॉमर्स टॉपर शव्या हैं जो की काँगड़ा ज़िले की रहने वाली है जिन्होंने 98 फ़ीसदी अंक हासिल की हैं और इस बार के 41 टॉपर हुए हैं जिनमे 30 लड़कियाँ है और 11 लड़के हैं जिन्होंने अपने मेहनत के बल पर प्रदेश और अपने विद्यालय का नाम रौशन किया हैं