मत्स्यपालन विभाग, हिमाचल प्रदेश ने श्री विवेक चंदेल भा०प्र० से०, निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में GeM(govt e Marketplace)कार्यप्रणाली को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन निदेशालय मत्स्यपालन हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर में दिनांक 29.04.2024 को किया गया जिसमें लगभग 40 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रशीक्षण कार्यक्रम में डॉ विकम महाजन, अतिरिक्त निदेशक मत्स्यपालन, हि०प्र० से०, श्रीमति चंचल ठाकुर, सहायक निदेशक मत्स्य (मु०), डॉ सोमनाथ सहायक निदेशक मत्स्य (20 सूत्रीय कार्यकम), जय सिहं सहायक निदेशक मत्स्य पालमपुर व चम्बा, श्री पकंज ठाकुर सहायक निदेशक मत्स्य बिलासपुर व शिमला, श्री विवेक शर्मा सहायक निदेशक मत्स्य ऊना व पौंग डैम, श्रीमति नीतू सिंह सहायक निदेशक मत्स्य मण्डी व अरूणकांत वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी पतलीकुहल इत्यादि ने भी भाग लिया। GeM पोर्टल प्रशिक्षण के दौरान अधिकारीयों व कर्मचारियों को सैद्धांतिक व पव्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। निदेशक मत्स्यपालन विवेक चंदेल ने बताया कि विभाग के सभी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज GeM पोर्टल का प्रशिक्षण प्राप्त किया । उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक मनेन्द्र पाल सिंह ने GeM पोर्टल की बारिकियों के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की तथा GeM पोर्टल के संचालन में आ रही समस्याओं का निवारण भी किया। उन्होनें बताया कि GeM पोर्टल वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है व इसका शुभारंभ 09 अगस्त, 2016 को किया गया था।