जिला बिलासपुर की पुलिस थाना कोट कहलूर टीम ने एक स्कूटी सवार से चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई है।
जब टीम थाना प्रभारी कोट बलबीर सिंह की अगुवाई में गश्त पर थी तो खेडी चौक के पास पंजाब नंबर एक स्कूटी आई। जिसकी जब तलाशी ली गई तो उसमें से चिट्टा बरामद हुआ। वजन करने पर यह 1.85 ग्राम पाया गया। स्कूटी चालक की पहचान 23 वर्षीय लवदीप सिंह पुत्र सौदागर सिंह निवासी गंगूवाल तहसील आनन्दपुर साहिब जिला रोपड पंजाब के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना कोटकहलूर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।