हिमाचल प्रदेश के स्कूल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार फिर प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप 10 में कुल 41 स्टूडेंट्स हैं जिनमें 30 युवतिया जबकि 11 युवक हैं। साइंस स्ट्रीम में बैजनाथ की कमाक्षी शर्मा और कुल्लू की छाया चौहान ने 98.80 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है। कॉमर्स स्ट्रीम में जसूर कांगड़ा की शैव्या ने 98 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान झटका है, जबकि ऊना की अर्शिता ने 98 फीसदी अंक के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में कब्जा जमाया। इस बार कुल रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा, जो पिछले बार के मुकाबले कम है। कुल 85777 बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें 63092 बच्चे पास हुए जबकि 9103 बच्चे फेल हो गए, जबकि 13 हजार की करीब के कम्पार्टमेंट आई है। सभी विद्यार्थी Digi locker के माध्यम से अगले 24 घंटे में डाउनलोड कर सकेंगे।