माँ ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में पहले नवरात्रि में ही माँ के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ आया मंगलवार सुबह माँ की आरती के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए थे वही श्रद्धालु भी लंबी-लंबी लाईनों में लग कर माँ ब्रजेश्वरी देवी के दर्शन कर रहे थे वहीं मंदिर में माथा टेकने के लिए भारी संख्या में भारी राज्यों से श्रद्धालु भी कांगड़ा पहुंचे हुए थे।
वहीं मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा काफी अच्छा बंदोबस्त श्रद्धालुओं के लिए किया गया हैं श्रद्धालुओं का कहना था कि पार्किंग से लेकर मंदिर तक आराम से पहुंचने की व्यवस्था की गई है इसी के साथ जगह जगह पीने के पानी का प्रबंध भी प्रशासन द्वारा किया गया है जिसे काफी सहूलियत मिल रही है श्रद्धालुओं ने कहा कि ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में प्रशासन द्वारा लंगर सेवा भी की जा रही है जिसमें तीनों समय का खाना भक्तों को मिल रहा है
वही मंदिर के पुजारी शरण शर्मा ने बताया कि ब्रजेश्वरी देव देवी मंदिर में मंदिर प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी कर ली गई है और सुबह की आरती के बाद मंदिर के कपाट मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है और जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पीने के पानी के स्टाल भी लगाए गए हैं उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा इस बार तीनों समय के लंगर की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है