विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की पंचायत गोलवां के सथेरा गांव के बीएसएफ जवान सुनील कुमार का शव जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा तो घर सहित पंचायत में चीखो पुकार मच गई। हर किसी की आंखों से अश्रुधारा बह गई। बीएसएफ जवान सुनील कुमार 99बटालियन में बतौर हैड कांस्टेबल कार्यरत था। शव को देखकर पत्नी सुनीता कुमारी सहित माता व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। बीएसएफ जवान सुनील कुमार का बीते दिन हृदय गति रुकने से निधन हो गया था और आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सथेरा के मोक्ष धाम में हुआ। उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। सुनील कुमार की पार्थिव देह को लेकर आए सब इंस्पेक्टर टीसी वर्गिस ने बताया कि सुनील कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीते दिन उनकी हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। जवान सुनील कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटों व माता को छोड़कर चले गए है। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।