रात के समय होने बाले इस जागरण से पहले सुबह 7 बजे महामाई की विशाल शोभा यात्रा इंदौरा बस स्टैंड से मां चिंतपूर्णी मंदिर भव्य झांकियां व बैंड बाजो व भक्तजनों के साथ बस स्टैंड इंदौरा से मां चिंतपूर्णी मंदिर सनौर तक निकाली गई। इस शोभा यात्रा में इंदौरा की पूर्व विधायिका रीता धीमान मुख्य रूप से उपस्थित रही। जय माँ क्लब इंदौरा द्वारा रीता धीमान को माता की चुनरी वा माता की फोटो देकर सम्मानित किया।शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और ढ़ोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए चिंतपूर्णी मन्दिर सनौर पहुंचे। मन्दिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस शोभायात्रा के दौरान माँ भगवती के भक्तों द्वारा रास्ते में तरह तरह के खाने पीने के स्टॉल श्रद्धालुओं के लिए लगाए गये थे।