बिलासपुर। किरतपुर-नेरचैक फोरलेन पर स्थित तुन्नू क्षेत्र में गोबिंदसागर झील किनारे दो दिन से दलदल में फंसे बाहरसिंगा का रेस्क्यू किया गया। दो दिन से दलदल में फंसे इस बाहरसिंगा को अग्निशमन विभाग सहित वन विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार दो दिन से यह बाहरसिंगा दलदल में फंसा हुआ था। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। विभाग की ओर से अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई, संयुक्त रूप से किए गए रेस्क्यू के बाद बाहरसिंगा को सुरक्षित निकाल दिया गया है। डीएफओ बिलासपुर राजीव कुमार ने कहा कि बाहरासिंघा को बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया और उसके बाद उसे नजदीकी जंगल में छोड़ दिया गया है।