भारत भर में सीडीएस में पहला स्थान पाने वाले हिमाचल कांगड़ा के शाहपुर गोरडा के रजत कुमार को बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता कमल शर्मा ने समस्त परिवार का मुंह मीठा करके पिता प्रदीप कुमार डाकिया माता गृहणी बेबी देवी ब छोटे भाई सहित समस्त परिवार को बेटे की कामयाबी पर दी बधाई इस मौके पर एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिल्पा ठाकुर भी मौजूद रही भाजपा नेता कमल शर्मा ने कहा की बो रजत को बचपन से जानते है उनके पिता अकसर उनके पास दुकान पर आकर बैठते थे बहुत से विषय पर चर्चा होती बेटा साधारण सा दिखने बाला चुप चाप रहना पढ़ाई में हमेशा अबल रहता था प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी जब भी कोई बात होती बो सब ध्यान से सुनता रजत इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करेगा यह सब उम्मीद सबको थी जिसको साधारण परिवार के बेटे ने पूर्ण कर दिया शाहपुर को ही नहीं पूरे हिमाचल ब देश को इसकी कामायवी पर गर्व हम भगवान से इसके आगे के निरंतर बढ़ते रहते उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है आजकल के योबाओ को रजत से प्रेरणा लेनी चाहिए की साधारण परिवार से निकल कर भी आप बड़ी से बड़ी कामयाबी मेहनत के बल पर हासिल कर सकते है