धर्मपुर उपमंडल के तहत धर्मपुर मुख्यालय से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर ध्वाली पंचायत के मनुधार चांबी मोड़ के पास परिवहन निगम की बस जो धर्मपुर से बरेहल रूट पर जा रही थी तो चाबी मोड़ के पास अचानक बस ने लचाका मारा बस सड़क से नीचे लुढ़क गई जब उसमें 35 स्कूली बच्चों के साथ करीब 42 यात्री सफर कर रहे थे।बता दें कि सुबह स्कूल टाइम पर चलने वाली यह बस स्कूली बच्चों को लेकर चाम्बी मोड़ के पास जा रही थी तो अचानक कच्चा डंगा धंसने के कारण बस सड़क से नीचे लुढ़क गई लेकिन साथ ही कुछ पेड़ों के सहारे से गहरी खाई में जाने से बचाव हो गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जब इस बस के बारे में बस को चला रहे चालक पवन कुमार से जानकारी ली तो उसने कहा कि बस की चैसी टूटी हुई है जिसकी कारण यह बस लचक मारती हैं और आज भी जैसे ही बस ने तंग सड़क पर लचक मारी तो बस एक कच्चे दंगे की ओर घूम गई और डंगा धंस गया और बस एक पेड़ के सहारे रुक गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जब इस बारे परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल बस तंग सड़क और कच्चा डंगा धंसने से बस नीचे लुढ़की है बाकी कैसी टूटने और वोल्ट लूज होने बारे जांच की जा रहीं है।