धर्मशाला नगरी में बीती देर शाम को सी टी यू बस का टायर फटने से गाड़ी नाली में जा फंसी। जानकारी के अनुसर चंडीगढ़ से जोगिंदर नगर वाया नगरी जा रही बस जब नगरी के पास पहुंची तो उस बस का ड्राइवर साईड का टायर फट गया। और बस के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को धीरे धीरे रोकने का प्रयास किया , लेकिन बस फिर भी बस नाली में जा फंस गई। बस में सवारियो को कोइ नुकसान नही हुआ। बस के ड्राईवर ने बताया कि आज जे सी वी को बुलाया गया है और उसी की सहायता से गाड़ी को नाली से निकाला गया। इस कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सहायता की।