हमीरपुर।
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर बिना वजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी।
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने सोमवार सुबह दबसाई, सांई, सांई ब्राहमणा और धलोट में नुक्कड सभाओं में शिरकत की। इस अवसर पर प्रत्याशी आशीष शर्मा ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं ग्रामीणों ने भी आशीष शर्मा का पहुंचने पर स्वागत किया।
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार सता का दुरुपयोग करते हुए लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। आाशीष शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि छोटे बड़े दुकानदारों को तंग किया जा रहा है और बिना वजह से सैंपल भरे जा रहे हैं। आशीष शर्मा ने कहा कि मेरे साथ देने वाले हर व्यक्ति को तंग करने के लिए सरकार प्रताडित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में जनता कांग्रेस को जबाव देगी, क्योंकि इस तरह की राजनीति बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है।