बिलासपुर और सोलन की सीमा पर स्थित अली खड्ड पर बन रही अलीगढ़ उठाऊ पेयजल योजना को लेकर जहां विधानसभा सत्र के तीसरे दिन जमकर हंगामा हुआ था वहीं अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा है कि इस योजना को राजनीतिक स्वर्थों की पूर्ति के लिए विवादित बनाया जा रहा है।
सीपीएस संजय अवस्थी व अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि इस योजना से लगभग 9 पंचायतें लाभान्वित होंगी इसे राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए विवादित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह मुद्दा 30 जनवरी को विधायक प्राथमिकता की बैठक में विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री के उठाया था ।उस समय भी मैने स्पष्टीकरण दिया था कि इस परियोजना से 9हजार लोग लाभान्वित होंगे।जबकि रणधीर शर्मा का कहना था कि योजना अम्बुजा कम्पनी के लिए बन रहा है ।जबकि इस बात की पुष्टि भी हो गयी है कि यह लोगों के लिए बन रही है।इसके लिए जॉइंट कमेटी भी बनाई गई थी।उसने अपनी रिपोर्ट भी दे दी है कि यह लोगों के लिए पेयजल योजना है और कैचमेंट में एकत्रित किया जा रहा पानी लगभग 90%अर्की का है और बहते पानी पर इसका कोई असर नही पड़ेगा।उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर विवाद भी हुआ और विधायक रणधीर शर्मा भी उसी समय वहां थे उनके सामने लोगों को उकसाया गया नतीजन उस स्थान पर पत्थराव हुआ जिसमें पुलिस और अधिकारियों को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि उस मामले की वीडियो ग्राफी हुई है उक्त मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।