जिला स्तरीय वैशाखी नलवाड मेला झंडूता का अयोजन 23 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक किया जायेगा। यह जानकारी एस डी एस झंडुता योग राज धीमान ने मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया की मेले का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल 23 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे करेंगी। उन्होंने बताया की शोभायात्रा ठाकुरद्वारा मन्दिर से बस स्टेंड होते हुए मेला ग्राउंड तक निकाली जाएगी। मुख्यातिथि द्धारा मेला मैदान में खूंटा गाड कर तथा बैल पूजन करके मेले का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया लोगों के मनोरंजन के लिए दो संस्कृतिक संध्यों का आयोजन किया जायेगा । मेले में एक स्टार नाइट भी होंगी।
उन्होंने बताया की वैशाखी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले का सफल आयोजन करने के लिए विभिन्न समितियों तथा उप समितियों का गठन किया गया है ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वैशाखी मेले में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी । मेले में महिला मंडलों द्धारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे ।
मेले और आकर्षित बनाने के लिए मैराथन रेस का आयोजन किया जायेगा मेले में युवाओं के लिए विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।रस्साकस्सी , स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर करवाई जाएगी।
कुस्ती प्रतियोगिता 25 अप्रैल को करवाई जायेगी जिसमें छोटी माली और बड़ी माली करवाई जाएगी। माली विजेताओं को गुर्ज तथा उचित ईनाम भी दी जाएगा।