जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को कांग्रेस के 2019 के प्रत्याशी विजय कर्ण इंद्र ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सुधीर शर्मा को पहली बार धर्मशाला से दी और चुनाव हारने के बाद भी दोबारा मौका दिया लेकिन पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों को किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा उन्होंने सुधीर शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं कौन सा चश्मा सुधीर शर्मा ने लगाया है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्य उन्हें नहीं दिख रहे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब आपदा आई थी तब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी पूरी जमापूंजी दान कर दी थी।
उन्होंने कहा कि इसके उल्ट भाजपा बागियों को हेलीकॉप्टर में घुमाती रही जबकि आपदा के समय कोई सहायता नही दी उन्होंने कहा कि इंद्रा गांधी प्यारी महिला सम्मान राशि के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग के पास जाकर रुकवाया इतना ही नहीं भाजपा द्वारा बीते दिनों धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा सके उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता हैं कि लोग अब सुधीर शर्मा के साथ नहीं है और आगामी उपचुनावों में धर्मशाला की जनता सुधीर शर्मा के साथ पूरा हिसाब करेगी उन्होंने कहा कि पहले सुधीर शर्मा यह बताए कि भाजपा में क्यों शामिल नहीं हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी हिमाचल में सत्ता में आती हैं तो गोरखा समुदाय के सम्मान के हक दिलवाने के लिए कार्य होगा उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता सुधीर शर्मा की सच्चाई जानती है और अब बहकावे में नहीं आएगी उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता भी अब म यह जानना चाहती है कि आखिर किस लिए सुधीर शर्मा ने विधानसभा में क्रोस वोटिंग की और क्यों कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा किया उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा द्वारा आए दिन वीडियो रिलीज करके हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ अनाप शनाप ब्यानबाजी की जा रही है लेकिन इस का सबक उपचुनावों में जनता सुधीर शर्मा की जरूर सिखाएगी।