हमीरपुर ।
प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा हमीरपुर में चार विधानसभा क्षेत्रों जिनमें की उपचुनाव होने हैं क्रमशः बड़सर , सुजानपुर, कुठलेहड , गगरेट की ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयों के सभी अग्रणी संगठनों एवं विभागों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन हमीरपुर में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, विधायक भोरंज सुरेश कुमार, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जिला अध्यक्ष सुमन भारती भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि बड़सर , सुजानपुर, कुठलेहड , गगरेट की ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयों के सभी अग्रणी संगठनों एवं विभागों के अध्यक्ष, पदाधिकारी को बुलाया गया है । उन्होंने कहा कि लोगों को सीएम की योजनाएं पसंद आ रही है। उन्होंने कहा कि सभी सीटों को कांग्रेस जीतेगी।