बकलोह/ कल रात को अचानक भटियात विधानसभा क्षेत्र के ककीरा जरई के नीचे मेन रोड में (टाली मोड़) के पास अग्रवाल संस् एंड अग्रवाल इंटरप्राइजेज के शोरूम में अचानक साढ़े ग्यारह बजे के करीव अचानक आग लग गई । जिससे लाखो रुपये समान जल कर राख हो गया। जब इस बाबत शोरूम के मालिक प्रमोद मित्तल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने रात को जब वो अपने दुकान के नीचे चौथे मंजिल में अपने परिवार के सो रहे थे । तो रात करीव ग्यारह बज कर तीस मिनट में जब वो रात को सोच करने के लिए टायलेट जा रहा थे तो उनको दुकान के ऊपर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी उन्होंने जब ऊपर जा के देखा तो उनकी ऊपर की दुकान से आग की लपटे निकलते हुये दिखाई दीं उन्होंने तुरंत प्रसासन ,पुलिस, अग्निशमन को इतला की औऱ तब तक उनके आस पड़ोस के लोग आग बुझाने मे जुट गए। ठीक 12,30 बजे के करीव बनीखेत औऱ भटियात के अग्निशमन की गाड़ियां पहुच चुकी थी। तब तक पूरी दुकान का सामान जल कर राख हो चुकी थी।फिर भी उन्होंने कड़ी मस्कत के साथ लगभग 4 बजे के करीव आग को पुरी तरह से कंट्रोल कर लिया तब तक पुलिस औऱ नायब तहसीलदार राहुल धीमान भी वहा पहुच चुके थे। नायब तहसीलदार के द्वारा पीड़ित परिबार को 35 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई। प्रमोद मित्तल ने बताया कि उनके शोरूम लगभग 22 फीट चौड़ा और 70 फीट लंबा था । जिस में हर प्रकार की आईटम रखी गई थी। जिस में हर प्रकार की वुडन फनीचर्स,हर प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक आईटम, मैटर्स, बेडसीट,रजाई,कंबल,अलमीरा,लेडी औऱ जेंट्स सूट,फैंसी पर्दे, सोफासैट,डाइनिंग टेबल,गीजर, गोड़रेज के अलमीरा,के अलावा प्लास्टिक के कुर्सिया हर प्रकार के फैंसी आईटम मौजद थे । इस आगजनिक घटना में उनके लगभग 40 लाख का नुकसान हुआ है। ओर इस के अलावा लैपटॉप,और दुकान के वेलेन्स सीट औऱ दुकान के सभी जरूरी कागजात, के अलावा लगभग 40 हजार रुपये नगद जल कर राख हो गईं । वही कॉपरेटिव बैंक और एसबीआई बैंक के मैनेजर के द्वारा पीढित।परिबार को हर संभव सहायता प्रदान करने की अस्वासन दिया। वही पुलिस के द्वारा आगजनिक घटना के बारे मे मामला दर्ज कर लिया गया है। सामान औऱ दुकान को मिलाकर काफी ज्यादा नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।