बिलासपुर।
बीती देर रात बिलासपुर जिला मुख्यालय पर मीट मार्किट के पास बने नगर परिषद के गार्बेज स्टोर में अचानक आग लग गई। हालांकि, इस आगजनी घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और गार्बेज स्टोर के साथ गौशाला में आग नहीं पहुंची। जहां करीब 150 करीब पशु थे। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। वहीं, सूचना मिलते ही सदर थाना और चौकी की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।