बिलासपुर के घुमारवीं में हारे का सहारा कामरू सेवा समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बाबा श्याम के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया। साथ ही उन्होंने श्याम बाबा की कथा सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, गायक उमंग शर्मा ने भी बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान समिति द्वारा लगाए लंगर में भक्तों को बिना लहसुन व प्याज के राजमाह व कड़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा घुमारवीं के भदरोग गांव में खाटू श्याम मंदिर की नींव भी रखी गई। भूमि पूजन के दौरान भजन गायक कन्हैया मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे।