मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड की टीम ने सेरीकोठी बाजार में गश्त के दौरान गाँव जड़ेर में अनूप कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी जड़ेर डाकघर सेरीकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी ने अपनी गऊशाला के लगते खेत में अवैध रूप से अफीम के पौधों की खेती की हुई थी। जिसमें 100 अदद पौधे अफीम जिनमें से 90 पौधों को मौका पर नष्ट किये गये व 10 अदद पौधे अफीम को जड व डोडा , फूल सहित कब्जे में पुलिस में लिया गया।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने ममाले कि पुष्टि की है।