पालमपुर के नए बस अड्डे के निकट चंडी माता मंदिर में शातिरों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया गया है आपको बता दे की इस बीते सप्ताह की यह तीसरी अपराधिक वारदात है जो चाय नगरी पालमपुर में घटी है
मंदिर के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया था की उनको पिछली कल रात को ही चोरी की जानकरी मिली थी जिसकी सुचना उन्होंने पुलिस को कल ही दी थी परन्तु कल कोई भी पुलिस का कर्मचारी या अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।