बिलासपुर के झंडूता में पुलिस ने एक रिहायश्ी मकान से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार झंडूता पुलिस को एक घर में अवैध शराब होने की सूचना मिली। पुलिस की ओर से रिहायशी मकान के दबिश दी गई। पुलिस द्वारा जब इस घर की चैकिंग ली गई तो यहां से छह पेटी देसी अवैध शराब बरादम की गई। डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस ने दबट में पुलिस थाना कोट के पुलिस कर्मियों ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2000 हजार लीटर लाहन नष्ट की है। पुलिस की ओर से इस क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है।