हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से लग रहे राजनीतिक कयासों पर आखिरकार विराम लग गया है. कांग्रेस के 6 बागी नेताओं ने आज दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली है. दिल्ली में भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल ने कमल थाम लिया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और हिमाचल से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन मौजूद रहे