अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 की 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह में शाश्वत कपूर,युवा उद्यमी बतौर मुख्यातिथि, सुनील दत्त,MD धौलाधार मशरूम कंपनी तथा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा विशिष्ट अतिथि थे,विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अभिनव चौधरी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में DAV तियारा की मान्या कोंडल प्रथम, आधुनिक पब्लिक स्कूल,धर्मशाला की सविंता ने द्वितीय, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल,नगरोटा के अनीश ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला स्तर पर पांच सांत्वना पुरस्कार भी रखे थे जिनके लिए जिला कांगड़ा के विभिन्न महाविद्यालय से आयुष, अवंतिका, अंतरिक्ष, महक, सुहानी को प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने पर चुना गया और उन्हें भी स्मानित किया गया
अभिनव ने बताया जिले में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार, द्वितीय को 7100 तथा तृतीय को 5100 रुपए की नकद पुरस्कार राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर विद्यालय के प्रथम 3 स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को सबके सामने रखा।
उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के पुनर्निर्माण का ध्येय लेकर समाज में कार्य कर रही है।
कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील दत्त ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थी परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों को मंच देने का कार्य करता है जो अपने आप में सरहनीय है।
प्रतिभा सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें हिमाचल की संस्कृति को एक साथ एक मंच पर दिखाया गया।