लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक है ऐसे में सियासी गलियारों में वार पलटवार तेज हो गए हैं. शनिवार को शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर हमला साधा. कुलदीप ने कहा कि देश में आज अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं भाजपा विपक्ष को दबाने का काम कर रही है. वहीं प्रदेश में हुए घटनाक्रम को लेकर कुलदीप ने कहा कि भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है और कांग्रेस मुक्त का नारा देकर कांग्रेस युक्त होती जा रही है.कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव अपने आप में अलग तरह के चुनाव साबित होने वाले हैं. पिछले चुनाव में भी एजेंडा तय कर दीए गए थे और उन्हें अफसोस है कि चुनाव मुद्दों पर नहीं हुए. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश में कितना विकास हुआ इस पर सवाल पूछना विपक्ष का हक है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अभी के पांच वर्षों में केंद्र सरकार में विपक्ष को दबाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहले देश की राजनीति में कभी देखने को नहीं मिला. आनन फानन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई. राठौर ने कहा कि देश और लोकतंत्र का इतिहास में पहली बार आचार संहिता लगने के बाद एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. भाजपा विरोधी आवाज को दबाने का काम कर रही है. भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर “चंदा दो धंधा लो” की पॉलिसी चलाई. ईडी सीबीआई की रेड डालकर कंपनियों से चंदा लिया. देश में केंद्र सरकार ने हफ्ता वसूली जैसी स्थिती बनाई हुई है. इसके अलावा कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए ताकि पार्टी संसाधनों का प्रयोग न कर सके. कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में घोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं जो बाहर से नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन कांग्रेस हर परिस्थिति में भाजपा से लड़ने को तैयार है.
बागी हुए 6 नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह सभी विधायक डिसाविल्फाई हो गए हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए मुक्त है.
वहीं प्रदेश में अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी तय न होने को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अभी भाजपा ने भी अपने दो उम्मीदवार तय नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह है कि भाजपा जोड़-तोड़ करने में लगी हुई है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देती है, लेकिन आज स्थिति यह है कि भाजपा कांग्रेस युक्त होती जा रही है.
इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला के मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्या होगा यह समय बताएगा. वह खुद भी प्रत्याशी है ऐसे में उनसे भी सवाल होंगे कि बीते 5 वर्षों में उन्होंने इस संसदीय क्षेत्र में क्या विकास किया. बता दें सिरमौर में जनसभा के दौरान सुरेश कश्यप ने कहा था कि देश और प्रदेश में 4 जून को भाजपा की सरकार बनेगी.
बाइट : कुलदीप सिंह राठौर, प्रवक्ता AICC