प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव पुनीत मल्ली ने कांग्रेस से बागी हुए 6 विधायकों द्वारा भाजपा में शामिल होने पर कहा कि इन विधायकों ने पार्टी के साथ ही नही जनता की भावनाओं के साथ भी खिलबाड़ किया है। उन्होंने कहा कि इन विधायकों को जनता कभी माफ नही करेगी। पुनीत मल्ली ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इन विधायकों पर विश्वास कर अपना कीमती वोट दिया था, ताकि वे उनके विश्वास पर घरा उतर सकें, परंतु राज्यसभा सांसद चुनावों में पहले क्रास वोटिंग कर तथा बाद में भाजपा में शामिल होकर यह साफ कर दिया है कि उनके दिलों दिमाग में जनता के प्रति नही बल्कि अपने लिए क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि भले ही ही इन विधायकों को लोकसभा या विधान सभा चुनावों में टिकट देकर मैदान में उतार ले, लेकिन जनता इन विधायकों को जबाव देने के लिए तैयार बैठी हुई है। पुनीत मल्ली ने कांग्रेस सरकार में रहते हुए इन विधायकों को पूरा मान-सम्मान दिया, परंतु जो विधायक कांग्रेस के नही हो सके वे कभी भाजपा के भी नही होंगे। क्योंकि इन विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए नही बल्कि अपने विकास के लिए जनता को मुर्ख बनाया था। निर्दलिय विधायकों द्वारा भी भाजपा जवाई करने पर मल्ली ने कहा कि इन सभी 9 विधायकों का राजनीतिक सफर अब खत्म हो चुका है, तथा यह सभी विधायक भूल जाएं कि दलबदलुओं को जनता अब सिर आंखों में बिठाएगी।