शिमला।
जिला शिमला अंतर्गत जुब्बल के गिल्टाड़ी सडक पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हिमाचल परिवहन निगम की बस सुबह करीब छह बजे कुडडू से गिल्टाड़ी गांव के लिए रवाना हुई थी। बस में चालक-परिचालक सहित कुल सात लोग सवार थे। करीब चार किलोमीटर चलने के बाद बस पहाड़ी में ऊपर वाली सड़क से लुढक कर नीचे की सड़क पर जाकर रुक गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जुब्बल स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया।
बस के ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत
जानकारी के अनुसार यह बस चौंरी कैंची के पास पहुंची तो खाई से नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बस में ड्राइवर कंडक्टर सहित कुल 7 लोगों में से 4 की मौत हो गई है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी काल के ग्रास बन गए। बताया जा रहा है कि परिचालक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में एक महिला और एक नेपाली मूल के निवासी की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव बाहर निकाले।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम मौके पर पहुंच गए। एसडीएम जुब्बल राजीव संख्यान ने बताया कि बस में 5 सवारी और 2 चालक परीचालक यानि 7 लोग बस में थे। दो लोगों की मौके पर मौत हुई जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। तीन लोग अस्पताल में हैं।
हादसे में इनकी हुई मौत
करम दास (बस ड्राइवर), राकेश कुमार (बस कंडक्टर), बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह, धन शाह पुत्र चंद्र शाह नेपाल
हादसे में ये हुए घायल
दीपिका पुत्री संजय ठाकुर (गिल्टाड़ी), जियेंद्र रंगटा, हस्त बहादुर