बैजनाथ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल व सार्थक बनाने के लिए आयुष विभाग द्वारा आज बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर के उद्यान पार्क में योग करवाया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने सभी लोगों व बच्चों के साथ योग किया। कार्यक्रम में आयुष विभाग, स्कूली बच्चे तथा अन्य संस्थाओं सहित लगभग 200 लोगों को योग करवाकर लाभान्वित किया गया। इस दौरान योग इंस्ट्रक्टर मृदुला शर्मा ने व्यक्तिगत चेतना को सार्वभौमिक चेतना से मिलन को योग बताते हुए कई प्रकार के आसन करवाए।
सीपीएस किशोरी लाल ने लोगों से आह्वान किया कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें वह दीर्घजीवी व स्वास्थ्य जीवी बनें। इस अवसर पर अनुसूचित जाति सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंदर बिट्टू, उपमंडलीय चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम चंद्र राणा, तहसीलदार रमन ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य तथा बैजनाथ स्कूल से आए बच्चे भी शामिल हुए।