15 वे सीआईडीसी विश्वाकर्मा पुरस्कार 2024 से SJVN को सम्मानित किया गया
समजिक विकास और प्रभाव बनाए रखने के लिए सीआईडीसी पार्टनर्स्व ईन प्रोग्रेस ट्रॉफी से सामानित किया गया है ।
एसजेवीएन लिमिटेड ने निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा गठित 15 वें सीआईडीसी विश्वाकर्मा पुरस्कार 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं
एसजीवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और सीएसआर की अध्यक्ष श्री गीता कपूर ने कहा है कि “ समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किए जाने हम गर्व महसूस कर रहे है
एसजीवीएन कंपनी ने अभी तक कंपनी शिक्षा और कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वक्षता , अवसंरचना विकास और सामुदायिक सम्पति निर्माण ,सत्तत विकास ,स्थानीय संस्कृति तथा खेल के संरक्षण के विकास के अभी तक 450 से अधिक खर्च कर चुकी हैं