भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मीडिया में केरला स्टोरी के डीडी चैनल पर प्रसारण को लेकर सवाल पर बयान जारी करके बताय कि केरला स्टोरी केरल का एक ऐसा सच है जिससे वर्षों तक दबाया गया है, यह केरल के हजारों बेटियों की दर्द भरी दास्तां की कहानी है। केरला स्टोरी के सत्य को भारत के हरेक परिवार को दिखया जाना चाहिए
तरुण चुग ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा फारुख अब्दुल्ला को करारा जवाब देते हुए कहा कि जिन्हें कश्मीर पंडितों की दुर्दशा और नरसंहार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स का विरोध किया आज वही लोग केरल और देश की बेटियों के साथ गुमराह करके शोषण के जुल्म पर बनी फिल्म केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं।
तरुण चुग ने कहा कि यह फिल्म पुरे देश में दिखाई जानी चाहिए, ताकि इस अनभिज्ञ सच से पुरे देश का सामना हो सके।
चुग ने कहा कि जो दल इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि यह एक प्रकार की बीमारी है
तरुण चुग ने कहा कि वर्षों से केरल की हजारों बेटियों को गुमरह करके आईएसआईएस के जाल में फसकर अरब के रेगिस्तान में दफन हो गईं , ह्यूमन बम और ह्यूमन स्लेव के रुप में इस्तेमाल हुई, लेकिन केरल की सरकार ने इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।
चुग ने कहा कि इस समस्या पर केरल उच्च न्यायालय भी संज्ञान ले चुका है, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर इस विषय पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।